हेलो मित्र , आज हम जानेंगे की आप किसान पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करें।
किसान पंजीकरण करना बहुत ही लाभदायक और बहुत ही आसान है आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी को ध्यान से समझिये।
हमनें यँहा पर step by step सभी जानकरी बहुत ही आसानी से दिया हुआ है आप इसे Follow करिये।
UP Agriclture, UP Government Agriculture, BDT Agriculture,
DBT Agriculture Bihar
किसान पंजीकरण क्या है ?
किसान पंजीकरण एक ऐसी सुविधा है जिसके द्वारा किसान भाई अपने आप को एक किसान के रूप में रजिस्टर करते है!
किसान पंजीकरण से जो हमारी Farming Government है उसके पोर्टल पर आप पंजिकिरित हो जाते है। इस योजना का लाभ लेने के लिए हमें किसान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है।
UP Panjikaran
किसान पंजीकरण कैसे करें ?
देखो भाई अगर आप किसान हैं या आपके पास थोड़ा भी खेत है और आप सरकार की तरफ से चलायी जाने वाली योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको किसान पंजीकरण करना बहुत जरुरी है।
क्यूंकि बिना पंजीकरण किये आप सरकार द्वारा किसानो के हित में चलायी जाने वाली जाने योजनाये है, उसका लाभ नहीं उठा पायेंगे।
इसीलिए हर किसान भाई के लिए किसान पंजीकरण करना बहुत ही आवश्यक है अतः आपको अपना किसान पंजीकरण अभी कर लेना चाहिये।
किसान पंजीकरण ऑनलाइन up
हमारे उत्तर प्रदेश (UP ) में ऐसे बहुत से किसान भाई हैं जो अपना पंजीकरण नहीं करायें है और जो भी हमारी सरकार किसान को फायदा देना चाहती है या जो भी किसान योजना चला रही है उसका लाभ नहीं ले पा रहें हैं तो आज हम जानेंगे की "किसान पंजीकरण ऑनलाइन up" में अपना पंजीकरण (Registration ) कैसे करेँगे।
किसान रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश 2020
>> Registration करने के लिए सबसे पहले हमें mKisan Portal https://mkisan.gov.in/hindi/wbreg.aspx के Official Website पर जाना होगा।
>> इस वेबसाइट जाने के बाद आपको वंहा पर पंजीकरण करने के लिए "पंजीकरण फार्म " मिल जाएगा सबसे पहले आपको यंहा पर अपना मोबाइल नंबर ( Mobile No.) डालकर Proceed पर क्लिक करना है।
>> जैसे ही आप Proceed पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने पूरा फॉर्म Open हो जाएगा जिसमे आपको अपना सभी "details" विवरण बहुत ध्यानपूर्वक भर देना है।
यँहा पर आपको सभी जानकारी जैसे---
* आपका नाम
* किस राज्य में रहते है.
* आपका जनपद/जिला
*आपका ब्लॉक जंहा से आप अपने बीज का खरीदारी करते है।
* उप जिला
* आपके गावँ \ग्राम का नाम
* आपकी आयु /उम्र
* आपका लिंग ( महिला या पुरुष ) Female\Male
* योग्यता ( आप पढ़े हैं या अनपढ़ ) Literate /Illiterate
* आपका पसंदीदा भाषा
* लैंड होल्डिंग ( आप का खुद का जमीन है या हिस्सेदारी में है )
>> ये सभी जानकरी भरने के बाद आपको निचे दिए गए उतर को भर के Submit कर देना है।
अब आप mKisan के पोर्टल से अपना किसान पंजीकरण कर चुके हैं।
अब हम UP Agriculture पर अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे जो की सरकार द्वारा चलाई जाने वाले योजनाओं का लाभ DBT के अंतर्गत सीधे अपने बैंक खाते में ले सकते हैं।
kisan panjikaran, किसान अनुदान पंजीकरण, यूपी एग्रीकल्चर डॉट कॉम किसान सहायता, उप एग्रीकल्चर अपडेट।
DBT Agriculture UP
DBT के अंतर्गत आने वाले सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको कृषि विभाग , उo प्रo के अधिकारिक वेबसाइट http://upagriculture.com/ पर जाना होगा।
>> जब आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको ऐसा चित्र दिखाई देगा ----
आपको पंजीकरण करें पर क्लिक करना है।
>> जब आप पंजीकरण करें पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने 2 लिंक मिलेगा उसमे से आप कोई भी लिंक पर क्लिक करेंगे।
click करने के बाद आपके सामने पंजीकरण करने का फॉर्म खुल जाएगा वंहा पर आपको अपना विवरण ध्यानपूर्वक भर देना हैं। जैसे---
* आपका नाम
* किस राज्य में रहते है.
* आपका जनपद/जिला
*आपका ब्लॉक जंहा से आप अपने बीज का खरीदारी करते है।
* उप जिला
* आपके गावँ \ग्राम का नाम
* अपना मोबाइल नंबर
जब आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेँगे तब आपके मोबाइल पर OTP कोड आएगा जिसको डालकर आपको सबमिट करना है।
ध्यानपूर्वक भरने वाला विवरण----
** अपना आधार सँख्या ( Aadhar Number )
** बैंक विवरण ( bank details ) जैसे- ( खाता संख्या , आई एफ एस सी कोड )
** Account Number , IFSC Code , branch name
>> ये सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit पर क्लिक कर देना है। जब आप submit पर क्लिक कर देंगे तब आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number) मिल जाएगा जिसे आप लिख कर सकते हैं।
*** नोट:- जब आप यँहा पर सफलतापूर्वक पंजीकरण कर लेँगे तब आप निम्न्लिखित योजनाओ का लाभ उठा सकते हैं
किसान पंजीकरण स्टेटस
>> upagriculture.com के आधिकारिक वेबसाइट पर किसान पंजीकरण ऑनलाइन करने के बाद आपको जो वँहा से रजिस्ट्रेशन नंबर मिला है उसी के मदद से हम अपने किसान पंजीकरण का stauts जान सकते हैं...
सबसे पहले आपको up government के किसान के official वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक मैंने ऊपर दिया है।
>> वँहा पर जाने के बाद आपको पंजीकरण की रिपोर्ट का ऑप्शन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा।
जैसे ही आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालेंगे आपको अपने पंजीकरण का रिपोर्ट मिल जाएगा।
किसान पंजीकरण ऑनलाइन बिहार
** बिहार में किसान पंजीकरण DBT agriculture kisan के तहत होता है।
>> अगर आप बिहार राज्य में रहते हैं और आप एक किसान हैं तो आपको dbt agriculture के तहत आने वाली सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण करना बहुत ही आवश्यक है।
यूपी एग्रीकल्चर डॉट कॉम किसान सहायता
आपको किसान सम्बंधित किसी भी जानकारी या पूछताछ के लिए किसान कॉल सेंटर पर जानकारी लें सकते हैं या आप किसान के ऑफिसियल वेबसाइट से लॉगिन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।
किसान हेल्पलाइन नंबर / kisan helpline number
( 1800 -180 -1551 )
** उ o प्र o की Official वेबसाइट -- http://upagriculture.com
** बिहार की Official वेबसाइट--- https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
4 टिप्पणियां
Thanks
जवाब देंहटाएंThank you
जवाब देंहटाएंThank you😊
जवाब देंहटाएंThank you😊
जवाब देंहटाएं